टॉप न्यूज़

इमरान खान के साथ जेल में क्या हुआ? हत्या की अफवाह से पीटीआई समर्थकों में बेचैनी

जेल के बाहर इमरान खान की बहनों की प्रदर्शन के दौरान बेरहमी से पिटाई

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान की जेल में कथित तौर पर हत्या किये जाने की खबरों से बुधवार का दिन पाकिस्तान में सरगर्म रहा है। सोशल मीडिया में इमरान की मौत को लेकर पोस्ट भरे पड़े हैं। हालांकि स्पष्ट तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। पाकिस्तान सरकार के उच्च स्तर पर इमरान खान के संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इमरान की मौत की अफवाह अफगान टाइम्स नामक एक हैंडल द्वारा जारी खबर से फैली। इमरान की सेहत को लेकर खास तौर से उनकी बहनें कई महीनों से आवाज उठा रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनकी तीन बहनों, नूरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान ने दावा किया है कि जब वे अपने भाई से मुलाकात की मांग कर रही थीं, तब पुलिस ने उनके साथ हिंसक व्यवहार किया और उन्हें बेरहमी से पीटा। यह घटना पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर हुई, जहां पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन जारी है।

प्रदर्शन कर रहीं बहनों की बेरहमी से पिटाई

रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर इमरान खान के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे और नारेबाजी की। सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें जेल के बाहर इमरान खान के समर्थन सरकार और सेना के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

बहनों ने पुलिस चीफ को पत्र लिखकर कहा है कि इस उम्र में उनके बाल पकड़कर घसीटा गया। उनकी और समर्थकों की बिना किसी उकसावे की बुरी तरह से पिटाई की गई। नूरीन नियाजी ने लिखा, 'हम इमरान खान की सेहत को लेकर चिंतित हैं। इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे, जो शांतिपूर्ण था। हमने न तो कोई रास्ता बंद किया और न ही जनता को कोई असुविधा हुई। इसके अलावा कोई गैरकानूनी हरकत भी नहीं हुई। फिर भी पुलिस ने हमारे लोगों को बिना किसी उकसावे के ही पीटना शुरू कर दिया। यह बेहद क्रूर हमला था, जो पंजाब की पुलिस ने किया।

2023 से जेल में बंद हैं इमरान

गौरतलब है कि इमरान खान 2023 से ही जेल में बंद हैं। इमरान खान की पार्टी के नेता और उनकी बहनें अकसर मुलाकात करती रही हैं, लेकिन बीते तीन सप्ताह से किसी की उनसे मीटिंग नहीं हुई है। पार्टी ने इमरान खान की सेहत की स्थिति के मामले की निष्पक्षता से जांच किए जाने की मांग की है।

बहरहाल इमरान खान की सेहत को लेकर उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आशंकाएं गहराती जा रही हैं कि आखिर इमरान खान की सेहत कैसी है। वे जीवित भी हैं या नहीं। यही नहीं, इमरान खान के वकीलों की भी शिकायत है कि वे अपने मुवक्किल से मिल नहीं पाए हैं। वकील खालिद युसूफ चौधरी का भी कहना है कि उनकी मुलाकात इमरान खान से नहीं हो सकी है।

इमरान का मुनीर से छत्तीस का आंकड़ा

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने के बाद से इमरान के लिए अब जेल से बाहर आना और मुश्किल हो गया है क्योंकि इमरान का मनीर के साथ छत्तीस का आंकड़ा था, जबकि इमरान खान ने ही उन्हें सेना प्रमुख बनाया था।

SCROLL FOR NEXT