प्रोविडेंसः अमेरिका में रोड आइलैंड राज्य के प्रोविडेंस शहर में स्थित ब्राउन विश्वविद्यालय की अंतिम परीक्षाओं के दौरान गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
पुलिस उप प्रमुख टिमोथी ओ'हारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष है जिसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे और उसे आखिरी बार उस इंजीनियरिंग भवन से निकलते हुए देखा गया था जहां हमला हुआ था। एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि हमलावर ने एक बंदूक का इस्तेमाल किया था।
छह लोगों की हालत गंभीर
रोड आइलैंड के गवर्नर डैन मैकी ने कहा, ‘‘जो हुआ है, वह अकल्पनीय है।’’ अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई। रोड आइलैंड अस्पताल की प्रवक्ता केली ब्रेनन ने बताया कि गोली लगने से घायल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया जहां छह लोगों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पहले छात्रों और कर्मचारियों को बताया था कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है।
ये भी पढ़ेंः 'व्यथित' ममता ने मेस्सी से माफी मांगी
मेयर ने बताया दुखद घटना
मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति को पहले हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह इस मामले में संलिप्त नहीं है। यह गोलीबारी ‘बारुस एंड होली’ इमारत में हुई, जो सात मंजिला इमारत है और जिसमें इंजीनियरिंग स्कूल और भौतिकी विभाग हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, इस इमारत में 100 से अधिक प्रयोगशालाएं, दर्जनों कक्षाएं और कार्यालय हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें गोलीबारी की घटना की जानकारी दी गई है और ‘‘अभी हम पीड़ितों के लिए सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद दुखद है।’’ संघीय जांच ब्यूरो ने बताया कि वह राहत कार्यों में सहयोग कर रहा है।