टॉप न्यूज़

TMC स्थापना दिवस: ममता बनर्जी का संकल्प, 'दुष्ट ताकतों' के आगे नहीं झुकेंगे

तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने और "दुष्ट ताकतों" के सामने नहीं झुकने की बातें कीं।

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी जनता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी और "दुष्ट ताकतों" के सामने नहीं झुकेगी।

बनर्जी ने कहा कि पार्टी की इस "ऐतिहासिक यात्रा" का मूल मार्गदर्शक सिद्धांत मातृभूमि का सम्मान, बंगाल का विकास और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि 'मां, माटी, मानुष' की सेवा के लक्ष्य के साथ पार्टी का सफर एक जनवरी, 1998 को शुरू हुआ था।

हमारा संघर्ष जीवन भर जारी रहेगा

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की "निष्ठा और त्याग" की सराहना करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज भी हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता और समर्थक इस लक्ष्य के प्रति अडिग और प्रतिबद्ध है।" बनर्जी ने कहा कि पार्टी को "अनगिनत लोगों के स्नेह, प्रेम और दुआओं का आशीर्वाद मिला है"। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता का यही समर्थन पार्टी की शक्ति है और टीएमसी देश के हर व्यक्ति के अधिकार की लड़ाई के लिए पूरी तरह संकल्पित रहेगी। उन्होंने कहा, "हम किसी भी दुर्भावनापूर्ण शक्ति के आगे नहीं झुकेंगे और तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए, आम लोगों के लिए हमारा संघर्ष जीवन भर जारी रहेगा।"

अभिषेक बनर्जा ने नववर्ष की बधाई दी

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि टीएमसी की ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ताओं और उनके अनुशासन व त्याग में निहित है। डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने 'एक्स' पर लिखा, "बदलाव के आंदोलन के रूप में जो शुरू हुआ था, वह अब एक शक्तिशाली लोकतांत्रिक ताकत बन गया है। जब तक टीएमसी 'मां, माटी, मानुष' से जुड़ी है, तब तक कोई भी अहंकारी या दमनकारी शक्ति बंगाल के सामूहिक संकल्प को नहीं हरा सकती।" उन्होंने संकल्प दोहराया कि वे बंगाल विरोधी शक्तियों को जनता की आवाज दबाने नहीं देंगे।

SCROLL FOR NEXT