नई दिल्ली - 1 मई 2025 से एटीएम विड्रॉल चार्ज बढ़ने जा रहे हैं। हर महीने की फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार होने के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर वसूले जाने वाले चार्ज में 2 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। इसका मतलब फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये वसूले जाऐंगे। इसकी मंजूरी रिजर्व बैंक की तरफ से आई है।
क्या है पूरा मामला ?
रिजर्व बैंक के मुताबिक कोई भी ग्राहक एक महीने में अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकता है। 1 मई के बाद से अगर कोई ग्राहक पांच से ज्यादा बार पैसे निकालने के लिए जाता है तो हर ट्रांजैक्शन पर उससे 23 रुपये वसूले जाऐंगे। वर्तमान में बैंक फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म हो जाने पर अधिकतम 21 रुपये ही वसूलती है। अब उन ग्राहकों को यह काफी मंहगा पड़ेगा जो एक महीने में कई बार एटीएम से कैश निकालते हैं।
कैश रिसाइकलर मशीनों पर भी लागू हो सकता है निर्देश
रिजर्व बैंक ने अपने एक सर्कुलर में कहा कि, "फ्री ट्रांजैक्शन के बाद, ग्राहक से प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है। ये 1 मई, 2025 से प्रभावी होगा।" इसके साथ ही आइबीइआई ने कहा कि यह निर्देश जरूरत पड़ने पर बदलावों के साथ, कैश रिसाइकलर मशीनों पर किए गए लेनदेन पर भी लागू हो सकता है।