कोलकाताः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने संगीतगार पलाश मुच्छल के साथ शादी नहीं करने का फैसला किया है। स्मृति ने यह घोषणा अपने सोशल एकाउंट पर की है। पिछले महीने उनकी शादी यह कहते हुए स्थगित कर दी गई थी कि उनके पिता की तबीयत खराब हो गयी है। तब मुच्छल के साथ उनके रिश्ते में खटास आने की अफवाहें थीं। लेकिन अब स्मृति ने स्वयं आगे आकर अपनी शादी के संबंध में नई जानकारी दी है।
पिछले महीने स्मृति और पलाश की शादी की रस्में जोरदार तरीके से चल रही थीं। मेहंदी, संगीत आदि रश्में हो गयीं थीं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उनकी साथी क्रिकेटर उनके घर सांगली में शादी समारोह के लिए थीं। 23 नवंबर को शादी होनी तय थी। लेकिन अचानक से बताया गया कि उनके पिता की तबीयत खराब हो गयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बाद स्मृति और पलाश की शादी स्थगित करने की खबरें आयीं। लेकिन जल्दी इसका खुलासा हुआ कि स्मृति की शादी पलाश मुच्छल की कथित चिटिंग की वजह से स्थगित की गई थी। खबरें यह चलीं कि पलाश का किसी महिला से नजदीकी है। उस महिला ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी कि पलास उससे मिलने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं, वह स्मृति को लेकर भी नकारात्मक बातें कर रहा था।
अब पूरा मामला खत्म हो गया
बहरहाल अब स्मृति इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी शादी तोड़ने की बात कही है और लोगों से उनकी निजता का ख्याल करने की अपील की है। स्मृति अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है- "पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय खुलकर बोलना जरूरी है। मैं एक बेहद निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें।"
देश के लिए ट्रॉफियां जीतना महत्वपूर्ण
स्मृति मंधाना एक खिलाड़ी होने के नाते यह जानती है कि जिंदगी की कठिन परिस्थियों में कैसे अपने को संभाला है। इसलिए वह अब अतीत की बातें भूलकर भविष्य में आगे बढ़ने की बात कर रही हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखती हैं, मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक बड़ा उद्देश्य है और मेरे लिए वह उद्देश्य हमेशा अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं आशा करता हूँ कि मैं यथासंभव लंबे समय तक भारत के लिए खेलता रहूं और ट्रॉफियां जीतता रहूं और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।"
ये भी पढ़ेंः बांगड़ा क्यों बोले कि रोहित-कोहली के वनडे टीम में जगह को लेकर कभी भी बहस नहीं होनी चाहिए?
प्लाश ने भी अपनी बात रखी
इधर स्मृति मंधाना की तरह ही पलाश मुच्छल ने भी अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मैंने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला लिया है। मेरे लिए यह समय बेहद कठिन रहा है क्योंकि मैंने लोगों को बिना वजह और बिना आधार की अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया देते हुए देखा है। ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है। मैं इसे गरिमा के साथ संभालूंगा और मुझे उम्मीद है कि हम एक समाज के रूप में किसी के बारे में निर्णय लेने से पहले सोचें, खासकर तब जब बातें अफवाह हों और अज्ञात सोर्स पर आधारित हों क्योंकि हमारे शब्द कई बार ऐसे घाव दे जाते हैं जिन्हें हम समझ भी नहीं पाते। इन सबके बीच, दुनिया में कई लोग इससे कहीं बड़े संकटों का सामना कर रहे हैं।