टॉप न्यूज़

शिवकुमार ने सिद्धरमैया के साथ मतभेद से किया इनकार

शिवकुमार ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच वह कभी भी किसी विधायक को दिल्ली नहीं ले गए।

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ आंतरिक मतभेद की खबरों को उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को एक बार फिर खारिज कर दिया और कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच वह कभी भी किसी विधायक को दिल्ली नहीं ले गए।

शनिवार को दोनों नेताओं ने नाश्ते पर एक बैठक की, जिसके बाद उन्होंने एकजुटता दिखाई और अपने बीच किसी भी मतभेद से इनकार किया।

सभी 140 विधायक मेरे प्रिय

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे बीच कभी मतभेद नहीं रहे। मैं जब भी दिल्ली गया, एक भी विधायक नहीं ले गया। मैं कम से कम 10 से 12 विधायक ले जा सकता था। इससे किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती।’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते वह सभी पार्टी सदस्यों के लिए ‘‘पितातुल्य’’ हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे सभी को साथ लेकर चलना है। सभी 140 विधायक मेरे प्रिय हैं। मैं कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। मेरा किसी के साथ कोई मतभेद नहीं हैं।’’

देवेगौड़ा को किया याद

मई 2018 से एक साल तक मुख्यमंत्री रहे एच.डी. कुमारस्वामी के कार्यकाल के दौरान अपने प्रयासों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस और जद(एस) की गठबंधन सरकार को बचाने की पूरी कोशिश की। यह बात मैं और भगवान दोनों जानते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी और उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा भी इस बात को जानते हैं। कुमारस्वामी के इस आरोप का जवाब देते हुए कि शिवकुमार ने सत्ता के लिए रस्साकशी के बीच मठाधीशों का समर्थन मांगा था, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए कभी नहीं कहा। मैं सभी जातियों से प्यार करता हूं। कई संतों ने मेरे पक्ष में बोला था। क्या मैंने उनसे मेरी ओर से बोलने के लिए कहा था? नहीं। यह उनका मुझ पर प्यार और विश्वास है। क्या मुझे इसे गलत कहना चाहिए?’’

SCROLL FOR NEXT