नई दिल्ली - कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव इन दिनों गोल्ड स्मगलिंग के मामले में जांच का सामना कर रही हैं। इस घटना के बाद यह खुलासा हुआ कि उनके सौतेले पिता डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं, जिन्हें हाल ही में जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस मुद्दे को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने अभिनेत्री के शरीर को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे विवादास्पद माना जा रहा है।
क्या कहा विधायक ने ?
बीजापुर सिटी से बीजेपी विधायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "उसने अपने पूरे शरीर पर सोना छिपा रखा था।" विधायक ने आगे आरोप लगाया कि इस मामले में कई राज्य मंत्री भी शामिल हैं और यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसे वह विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके पास पूरी जानकारी है कि रान्या राव किन लोगों के संपर्क में थीं, उन्हें सुरक्षा किसने दिलाई और सोने की तस्करी कैसे की गई।
क्या है रान्या राव से जुड़ा यह मामला ?
रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके बाद जांच एजेंसियों ने उनके घर पर छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। तब से वह जेल में हैं। अब जांच का दायरा उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव तक पहुंच गया है। रामचंद्र राव कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। मामले की जांच तेज होने के बाद उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है।
रान्या के सौतेले पिता पर लगा आरोप
जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, रान्या राव इस साल अब तक 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं और हर बार बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी करती रही हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारी ने डीजीपी रामचंद्र राव के कहने पर रान्या की मदद की थी। हालांकि, रान्या राव ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जांच अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, 10-15 बार थप्पड़ मारे और जबरन 50-60 खाली या पहले से टाइप किए हुए कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए।