टॉप न्यूज़

'अबु आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे', CM योगी ने अबू आजमी को लेकर दिया बड़ा बयान

सीएम योगी का सपा पर निशाना, कहा अबु आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान विधान परिषद को संबोधित करते हुए महाकुंभ के आयोजन की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक आयोजन था, जिसे दुनिया लंबे समय तक याद रखेगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल इससे सहमत नहीं थे और महाकुंभ को लेकर भ्रामक खबरें फैला रहे थे। बावजूद इसके, श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही। देश-विदेश से आए लोगों ने इस आयोजन की दिल खोलकर सराहना की।

सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने औरंगजेब विवाद को लेकर कहा कि सपा ऐसे व्यक्ति को आदर्श मानती है, जिसने भारत के लोगों पर जजिया कर लगाया था। उन्होंने सपा विधायक अबू आजमी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर अबु आजमी को यूपी भेज दिया जाए तो उनका सही इलाज कर देंगे, क्योंकि यहां बड़े-बड़े अपराधियों को सुधारा जा चुका है।

उत्तर प्रदेश को लेकर क्या कहा ?

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पहले प्रदेश में माफिया का दबदबा था, पुलिस भागती थी और अपराधियों को सलाम करती थी। लेकिन अब प्रदेश ने कानून-व्यवस्था के मामले में अपनी छवि बदल दी है। आज देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश के लोगों को सम्मान की नजर से देखा जाता है।

औरंगजेब के ऊपर बयान को लेकर हो रहा है हल्ला

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को औरंगजेब पर की गई टिप्पणी भारी पड़ गई। उनके इस बयान के चलते उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है और मौजूदा बजट सत्र से बाहर कर दिया गया है। अबू आजमी ने औरंगजेब को एक कुशल प्रशासक बताते हुए कहा था कि उसने न केवल मंदिरों बल्कि मस्जिदों को भी नष्ट किया था।

SCROLL FOR NEXT