टॉप न्यूज़

Sanju का बड़ा बयान, नहीं करेंगे राजस्‍थान की कप्तानी

रियान पराग को सौंपी जिम्मेदारी

कोलकाता - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 20 मार्च को पुष्टि की कि वह टीम के पहले तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इन मैचों में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के कप्तान होंगे। वहीं, संजू सैमसन इन मुकाबलों में केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी, लेकिन अभी तक BCCI ने उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं दी है।

क्या कहा संजू ने ?

IPL 2025 के पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक बल्लेबाज के रूप में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। उन्होंने खुद यह जानकारी दी और कहा कि वह इन मैचों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उनके मुताबिक, टीम में कई अच्छे लीडर्स हैं और पिछले कुछ सालों में टीम के सदस्य ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। इस बार, रियान पराग टीम की कप्तानी संभालेंगे, और वह इस भूमिका के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। संजू ने उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी उन्हें पूरा सपोर्ट करेंगे।

23 मार्च को राजस्‍थान अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के साथ खेलेगी

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। इसके बाद, 26 मार्च को उनका मुकाबला केकेआर से होगा, और 30 मार्च को वे सीएसके से भिड़ेंगे। पिछले साल, राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अपना सफर समाप्त किया था। उन्होंने 14 मैचों में से 8 मैच जीते थे, जबकि 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

SCROLL FOR NEXT