नई दिल्ली - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे रेलवे में भर्ती को लेकर भ्रामक जानकारी नहीं फैलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में रेलवे ने पांच लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया है। वैष्णव ने जोर देते हुए कहा कि रेलवे और रक्षा जैसे विभागों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह देश की रीढ़ की हड्डी और जीवनरेखा हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन क्षेत्रों में राजनीति की गई, तो यह राष्ट्र के हित में नहीं होगा।
1 लाख भर्तियों की प्रक्रिया जारी है
वैष्णव ने आगे कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि रेलवे ने भर्तियां नहीं की। विपक्ष के इस आरोप को वैष्णव ने ‘‘सत्य से परे एवं भ्रामक’’ बताया। यह कहते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में रेलवे ने 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख भर्तियों के लिए प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि रेलवे में पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ति प्रक्रिया जारी है।
रेलवे में काम कर रहे अधिक लोग युवा हैं - वैष्णव
वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में रेलवे में 12 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन 12 लाख में से 40 प्रतिशत यानी लगभग 5 लाख लोगों की नियुक्ति पिछले 10 साल में की गई है। यह कहते हुए उन्होंने बताया कि रेलवे में काम कर रहे अधिक लोग युवा है।