टॉप न्यूज़

सिंगूर में प्रधानमंत्री मोदी, अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

हुगली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने तीन अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

हुगलीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार अपराह्न करीब सवा तीन बजे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। सिंगूर में आयोजित इस सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने तीन अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया।

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने जयरामबती-बारोगोपीनाथपुर-मयनापुर रेल लाइन का भी उद्घाटन किया और मयनापुर और जयरामबती के बीच चलने वाली एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी केंद्रीय परियोजनाएं पश्चिम बंगाल के विकास में तेजी लाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वी भारत के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मोदी ने हुगली जिले के बालागढ़ में अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल और एक रोड ओवरब्रिज समेत विस्तारित ‘पोर्ट गेट सिस्टम’ की आधारशिला रखी।

लगभग 900 एकड़ भूमि में फैला बालागढ़ एक आधुनिक माल ढुलाई टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित क्षमता लगभग 2.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। बालागढ़ परियोजना का उद्देश्य भीड़भाड़ वाले गलियारों से जहाजों की आवाजाही का मार्ग परिवर्तित कर माल निकासी क्षमता में उल्लेखनीय सुधार करना है।

मोदी ने कोलकाता को नयी दिल्ली, वाराणसी और चेन्नई से जोड़ने वाली तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल, सियालदह-बनारस और संतरागाछी-तांबरम मार्गों पर चलेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रारंभ हुई है, बंगाल को करीब आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं, आज 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं। इनमें से एक ट्रेन तो मेरे संसदीय क्षेत्र काशी की बंगाल से कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि कल मैं मालदा में था और आज यहां हुगली में आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास, इस लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। कल और आज के कार्यक्रम इसी संकल्प को और मजबूत करने वाले हैं।

सिंगूर में टाटा नैनो कार का संयंत्र बंद पड़ा है। उनके यहां बंगाल में औद्योगीकरण पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दृष्टिकोण को और अधिक स्पष्ट रूप में रखने की संभावना है। मोदी ने शनिवार को मालदा से राज्य के लिए कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की शुरुआत की थी। उन्होंने हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

मालदा से एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने हमले का मुख्य मुद्दा घुसपैठ को बनाया और आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासन ने राज्य की जनसांख्यिकी को बदल दिया है, दंगों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा था कि अवैध प्रवासन सत्तारूढ़ पार्टी के "संरक्षण और सिंडिकेट राज" के कारण फल-फूल रहा है।

SCROLL FOR NEXT