टॉप न्यूज़

प्रतीक यादव अपर्णा से लेंगे तलाक, आखिर क्यों?

प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव पर पारिवारिक संबंधों को बर्बाद करने का लगाया आरोप, तलाक लेने की बात कही।

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने सोमवार को अपनी पत्नी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा बिष्ट यादव पर पारिवारिक संबंधों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जल्द ही उनसे तलाक लेंगे।

प्रतीक यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘मैं इस स्वार्थी महिला से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूं। इसने मेरे पारिवारिक संबंधों को बर्बाद कर दिया है। वह सिर्फ नाम और दबदबा बनाना चाहती है। इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है और उसे कोई परवाह नहीं है। उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने उससे शादी की।"

अपर्णा ने अभी तक चुप्पी साध रखी है

अपर्णा से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और उनके करीबी लोगों ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। प्रतीक, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। उनके सौतेले भाई अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं।

भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। वह 2022 में भाजपा में शामिल हो गईं।

2011 में बड़े धूमधाम से शादी

प्रतीक यादव ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी परिवार के प्रति संवेदनशील नहीं रहीं और वह सिर्फ अपनी प्रसिद्धि और प्रभाव बढ़ाने में लगी रहीं। उन्होंने इशारों में कहा कि राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में सक्रियता के चलते पारिवारिक संतुलन पूरी-पूरी तरह बिगड़ गया । प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी साल 2011 में हुई थी। यह शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी। समारोह में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे। दोनों की दो बेटियां हैं, जो इस रिश्ते की सबसे बड़ी कड़ी मानी जाती है। दिलचस्प बात यह है कि 4 दिसंबर 2025 को अपर्णा यादव के जन्मदिन के मौके पर प्रतीक यादव उनके साथ नजर आए थे। लेकिन प्रतीक तलाक लेने की बात कर रहे हैं और यह मुलायम परिवार में एक बड़ी बात है। इसकी चर्चा आज उत्तर प्रदेश में हो रही है।

SCROLL FOR NEXT