टॉप न्यूज़

पाकिस्तान ने की थी मैच फिक्सिंग, खुलने वाली है पोल

राशिद लतीफ करेंगे मैच फिक्सिंग के काले सच का खुलासा

नई दिल्ली - पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह मैच फिक्सिंग से जुड़े काले सच को उजागर करने वाले हैं। लतीफ ने बताया कि वह उस दौर की सभी जानकारियां सामने लाएंगे जब मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी। साल 1992 से 2003 तक पाकिस्तान के लिए खेलने वाले लतीफ ने साफ किया कि वह अपनी आने वाली किताब में इस मुद्दे से जुड़ी हर सच्चाई का खुलासा करेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट से पूरी तरह बाहर कर देना चाहिए।

क्या कहा लतीफ ने ?

लतीफ ने कहा कि 'मैंने किताब लिखना शुरू कर दिया है। 90 के दशक में मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी. मैं हर बात का खुलासा करूंगा - फिक्सिंग कैसे हुई और कौन इसमें शामिल था। मैं 90 के दशक के क्रिकेट में क्या हुआ, इसका खुलासा करूंगा और यह भी बताऊंगा कि किस पूर्व कप्तान ने राष्ट्रपति से क्षमादान का अनुरोध किया था।'

किसपे लगाया आरोप ?

राशिद लतीफ ने किसी का नाम लिए बिना कुछ लोगों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को दूसरा विश्व कप जीतने में 17 साल लग गए, क्योंकि 90 के दशक के कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया। लतीफ का मानना है कि अगर 90 के दशक के खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन और चयन प्रक्रिया से दूर रखा जाए, तो पाकिस्तान जीतने की मानसिकता विकसित कर सकेगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह खुद भी उसी दौर के खिलाड़ी हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट की हो रही है दुनियाभर में बेइज्जती

इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट की दुनियाभर में किरकिरी हो रही है। लंबे समय बाद उन्हें किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला, जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी की थी, लेकिन उनकी खुद की टीम प्रदर्शन में बुरी तरह नाकाम रही। मेजबान टीम एक हफ्ते तक भी टूर्नामेंट में टिक नहीं पाई। वहीं, पाकिस्तान के चिरप्रतिद्वंद्वी भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मच गई है।

SCROLL FOR NEXT