नई दिल्ली - फिल्म देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। किसी भी सिनेमाघर में किसी भी फिल्म की टिकट 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी। लोगों को यह ऑफर सिर्फ कर्नाटक में ही मिलेगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि मल्टीप्लेक्स समेत राज्य के सभी सिनेमाघरों में फिल्म के टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये सीमित की जाएगी।
कन्नड़ OTT प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कन्नड़ फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। हाल ही में रक्षित शेट्टी और ऋषभ शेट्टी जैसे प्रमुख कन्नड़ एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स ने यह शिकायत की थी कि कई प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म कन्नड़ कंटेंट को प्रदर्शित करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसी शिकायतों को नजर में रखते हुए सीएम ने यह घोषण की है।
सिनेमा सेक्टर को दिया जाएगा इंडस्ट्री का दर्जा
मुख्यमंत्री ने राज्य में सामाजिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दिखाने वाली फिल्मों को बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं। इसके साथ ही सिद्धारमैया ने कहा की सिनेमा सेक्टर को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाएगा और इंडस्ट्रियल पॉलिसी के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी।