टॉप न्यूज़

संसद परिसर में कुत्ता लाने के बाद अब रेणुका बोलीं: भौं-भौं...मुझे और क्या कहना चाहिए।’

विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग किए जाने को लेकर बुधवार को पूछे गए सवाल पर रेणुका चौधरी ने दो बार ‘‘भौं-भौं’’ बोलकर जवाब दिया।

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद परिसर में कुत्ता लाए जाने को लेकर उनके खिलाफ सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों द्वारा विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग किए जाने को लेकर बुधवार को पूछे गए सवाल पर दो बार ‘‘भौं-भौं’’ बोलकर जवाब दिया। उनकी इस त्वरित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है।

विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की तैयारी संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा सदस्य चौधरी ने संसद परिसर में ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘भौं-भौं...मुझे और क्या कहना चाहिए।’’

जब कांग्रेस सांसद से आगे सवाल किया गया कि वह क्या करेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘जब यह आएगा तो हम देखेंगे... समस्या क्या है। जब यह (विशेषाधिकार प्रस्ताव) आएगा, तो मैं मुंह तोड़ जवाब दूंगी।’’

संसद परिसर में कुत्ता लाने से बढ़ा विवाद

अक्सर मुखर रहने वाली कांग्रेस सांसद शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को संसद परिसर में अपनी कार में एक कुत्ता लाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उनका कहना था कि कुत्ता आवारा था जिसे उन्होंने बचाया था और पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थी। उस वक्त जब चौधरी से पूछा गया था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं काटते।’’

राहुल गांधी ने एक तरह से बचाव किया

इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान सवाल पूछने के अंदाज में पहले कहा था कि पालतू जानवरों को यहां (संसद परिसर में बाहर) लाने की अनुमति नहीं है? हालांकि इस दौरान संसद भवन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा था कि लेकिन ‘अंदर’ लाने की अनुमति है।

कांग्रेस का संसद की गरिमा से खिलवाड़ः भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा था। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने न केवल संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि वहां काम करने वाले सभी सांसदों, सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों का भी अपमान किया।

SCROLL FOR NEXT