टॉप न्यूज़

भारत में अब बढ़ेगा Apple I-phone का उत्पादन

एप्पल एयरपॉड्स का उत्पादन भी होगा शुरू

नयी दिल्ली - फॉक्सकॉन ने एप्पल के उपकरणों का विनिर्माण बढ़ाने के लिए भारत में स्थित अपनी इकाई में 276 करोड़ रुपये की नई मशीनरी जोड़ी है। फॉक्सकॉन भारत में आईफोन का उत्पादन लगभग दोगुना करने के लिए काम कर रही है। हालांकि, इस संबंध में फॉक्सकॉन और एप्पल को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

ICEA ने क्या मांग की है ?

मोबाइल फोन विनिर्माताओं के संगठन आईसीईए (ICEA) ने अमेरिका से मोबाइल फोन पर आयात शुल्क को वर्तमान के 15 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का प्रस्ताव दिया है। आईसीईए के अनुसार, अमेरिका कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के मामले में भारत का प्रमुख विनिर्माण प्रतिस्पर्धी नहीं है। इसके बजाय, यह भारत को 80 अरब डॉलर के मोबाइल फोन निर्यात का अवसर प्रदान करता है।

भारत में अब एप्पल एयरपॉड्स का उत्पादन भी होगा शुरू

फॉक्सकॉन इस महीने हैदराबाद स्थित अपने संयंत्र में निर्यात के लिए एप्पल एयरपॉड्स का उत्पादन भी शुरू करने वाली है। एयरपॉड्स, आईफोन के बाद दूसरा उत्पाद होगा जिसका उत्पादन एप्पल भारत में शुरू करेगी।

SCROLL FOR NEXT