टॉप न्यूज़

मनोहर को बनाया मुनव्वर, फिर जबरन कराई बहन से शादी

नाम बदलकर कराई बहन से शादी

नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू युवक का नाम बदलकर राम मनोहर से मुनव्वर रख दिया गया। इसके बाद उसकी शादी एक मुस्लिम लड़की से करवा दी गई। जब इस शादी की जानकारी युवक के परिवारवालों को मिली तो हड़कंप मच गया। परिवार के लोग जब लड़की के घर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें धमकाते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस ने दर्ज किया FIR

पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता, भाई और एक मौलवी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

क्या है पूरा मामला ?

सूत्रों के अनुसार, यह घटना फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के भैरमपुर नोहिया गांव की है। लड़के के पिता रामप्रसाद का कहना है कि उनका बेटा राम मनोहर करीब चार-पांच साल पहले काम की तलाश में हरिद्वार गया था, जहां उसने बाजार में काम करना शुरू कर दिया।

वहीं, उसकी मुलाकात फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के मीरपुर कुरैस्ती गांव के हकीम शाह के बेटे तौफीक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वे एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे। पिता का आरोप है कि इसी दौरान तौफीक ने राम मनोहर को अपनी बहन से शादी का झांसा दिया, जिसके बाद राम मनोहर और लड़की मोबाइल पर बातचीत करने लगे और एक-दूसरे से मिलने भी लगे।

जबरन करवारया धर्म परिवर्तन

रामप्रसाद ने आगे बताया कि जब कई दिनों तक राम मनोहर का फोन नहीं आया तो परिवारवालों को चिंता होने लगी। इसके बाद वे 27 फरवरी को शाम करीब 4 बजे तौफीक के घर मीरपुर कुरैस्ती पहुंचे। वहां तौफीक, उसके पिता हाकिम, रिश्तेदार इम्तियाज और मौलवी आजम खां ने मिलकर राम मनोहर को बंधक बना लिया और जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया।

इसके बाद तौफीक ने उसे धमकाते हुए उसका नाम बदलकर मुनव्वर रख दिया और अपनी बहन से निकाह करा दिया। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। साथ ही तौफीक ने यह कहकर चुनौती दी कि उसने उनके बेटे का धर्म परिवर्तन करवा दिया है, अब वे जो करना चाहें कर सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT