लॉस एंजिलिसः अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ईरान के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान प्रदर्शनकारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, बाद में कुछ लोग ट्रक के पीछे दौड़े और उन्होंने चालक पर हमला करने की भी कोशिश की।
कुछ दूर जाकर ट्रक रुक गया। उसकी खिड़की और दोनों ओर लगे शीशे टूट चुके थे। पुलिस ने ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने रविवार को एक बयान में बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। हालांकि उसकी पहचान नहीं बताई गई। पुलिस के अनुसार, ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
सैकड़ों लोग शामिल थे प्रदर्शन में
‘एबीसी7’ की खबर के अनुसार रविवार दोपहर को लॉस एंजिलिस के वेस्टवुड इलाके में वेटरन एवेन्यू के निकट सैकड़ों लोग जमा हुए थे, जिसमें से कई लोग ईरान का झंडा लहरा रहे थे और वहां की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में पुलिस ने भीड़ को हटने का आदेश दिया। शाम पांच बजे तक वहां करीब सौ लोग ही बचे थे।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों पर सरकार की कार्रवाई में अब तक 530 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को फिर से ईरान की राजधानी तेहरान और दूसरे बड़े शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए थे।