टॉप न्यूज़

"पसंद हो या ना, यह आज की हकीकत है" - किस मुद्दे पर जयशंकर ने दिया ऐसा बयान ?

व्यापार टैरिफ पर जयशंकर का बयान

नई दिल्ली - विश्व में अनेक देशों द्वारा व्यापार टैरिफ बढ़ाया जा रहा है और इसके साथ ही कई प्रकार के प्रतिबंध देखने को भी मिल रहे हैं। ऐसे में विदश मंत्री एस जयशंकर ने इसे सच्चाई बताया है और इसको स्वीकार करने की बात कही है। विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा कि कई देश अपने आ​र्थिक हितों के लिए टैरिफ का ह​थियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि चाहे हमें पसंद हो या न हो, टैरिफ आज की हकीकत है। यह बयान विदेश मंत्री ने दिल्ली में आयोजित रायसीना संवाद के दौरान दिया।

इसको आगे समझाते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यह दुनिया की सच्चाई है। आप अपने कारोबार के लिए लड़ते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने रोजगार के लिए लड़ रहे हैं। वैसे ही अन्य देश व्यापक राष्ट्रीय श​क्ति के लिए लड़ रहे हैं, जिसमें कारोबार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।

अमेरिका ने क्या कहा था ?

यहा ध्यान देने वाली बात यह है कि 13 मार्च को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविक्ट ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर विभिन्न देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ पर दुख जताया था। इसके साथ ही उन्होंने भारत द्वारा अमेरिकी शराब पर लगाए गए टैरिफ का उल्लेख भी किया था।

SCROLL FOR NEXT