टॉप न्यूज़

कोलकातावासी हो जाए तैयार: 2 घंटे का सफर होगा अब आधे घंटे में, किराया होगा 25 रुपये!

कोलकाता: इस शुक्रवार यानि 22 अगस्त से ग्रीन लाइन या ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की पूरी सेवा शुरू होने जा रही है। जिसमें हावड़ा मैदान से सेक्टर 5 तक का मुश्किल भरा 2 घंटे का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा होगा।

वहीं हावड़ा से सियालदह तक का सफर अब सिर्फ 11 मिनट में पूरा होगा। इस रूट पर 180 दैनिक मेट्रो सेवाएं संचालित होंगी, जिसमें पीक आवर्स में हर 8 मिनट और गैर-पीक आवर्स में हर 10-15 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होगी। मेट्रो सूत्रों के अनुसार, हावड़ा से सेक्टर 5 का किराया लगभग 25 रुपये हो सकता है।

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो को जोड़ा जाएगा

वर्तमान में, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो दो अलग-अलग सेक्शन में संचालित हो रही है। 9.2 किमी का सेक्टर V-सियालदह (ग्रीन लाइन 1) और 4.8 किमी का एस्प्लानेड-हावड़ा मैदान (ग्रीन लाइन 2)। शुक्रवार से इन दोनों हिस्सों को जोड़कर 16.6 किमी का पूरा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर शुरू हो जाएगा। इस रूट पर पहले 2 किमी का किराया 5 रुपये और एस्प्लेनेड से हावड़ा का किराया 10 रुपये निर्धारित है।

आरेंज लाइन का वरूण सेनगुप्ता व ऋत्विक घटक मेट्रो तैयार

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता मेट्रो नेटवर्क के तीन हिस्सों का उद्घाटन करेंगे। उससे पहले, कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन, यानी कवि सुभाष और बेलेघाटा के बीच, वरुण सेनगुप्ता और ऋत्विक घटक मेट्रो स्टेशनों पर अंतिम तैयारियां चल रही हैं।

उद्घाटन से पहले, सन्मार्ग ने ऑरेंज लाइन के ऋत्विक घटक और वरुण सेनगुप्ता मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया। ग्रीन लाइन के बाद इन दोनों ही स्टेशनों पर सुसाइड को रोकने के लिए प्लेटफार्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। ईएम बाईपास पर धापा के पास स्थित इस बरुण सेनगुप्त स्टेशन अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी

इस स्टेशन पर 8 एस्केलेटर, 3 लिफ्ट, और 8 सीढ़ियां होंगी। इसके अलावा, स्टेशन में 180 मीटर लंबे दो विशाल प्लेटफॉर्म, 4 टिकट काउंटर, 6 बेंच, और एक प्राथमिक चिकित्सा कक्ष होगा। वहीं तपसिया के ऋत्विक घटक स्टेशन में इस स्टेशन पर 7 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट, और 7 सीढ़ियां होंगी। इसके अलावा, स्टेशन में 180 मीटर लंबे दो विशाल प्लेटफॉर्म व शौचालय भी है।

इस अवसर पर पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल के मंडल कार्मिक अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि वरुण सेनगुप्ता और ऋत्विक घटक मेट्रो स्टेशन ऑरेंज लाइन के दो बेहद महत्वपूर्ण स्टेशन हैं। इस सेक्शन का उद्घाटन हो जाने पर, रूबी मोड़ या हेमंत मुखर्जी से बेलेघाटा तक मेट्रो चलेगी। इस सेक्शन के लिए मेट्रो परियोजना की लागत लगभग 875 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के उद्घाटन के बाद शहरवासियों को सार्वजनिक परिवहन के मामले में बहुत लाभ होगा।

कोना एक्सप्रेसवे को मिलेगा 6 लेन फ्लाईओवर

वहीं क्षेत्रीय सड़क ढांचे को बड़ा प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 22 तारीख को बंगाल दौरे के दौरान 7.2 किलोमीटर लंबे 6 लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे। लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना हावड़ा, आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।

इसके साथ ही व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को भी बड़ा लाभ मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि कोना एक्सप्रेस-वे न केवल औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगा बल्कि कोलकाता महानगर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुगम बनाएगा। यह फ्लाईओवर विद्यासागर सेतु को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से जोड़ेगा।

यह फ्लाईओवर कोना एक्सप्रेसवे पर फुटबॉल गेट से शुरू होकर निबरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 तक जाएगा। यह फ्लाईओवर सांतरागाछी बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, शिबपुर, कैनाल साइड रोड और कैरी रोड जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के ऊपर से गुजरेगा, जिससे इन स्थानों पर भी यातायात सुगम होगा।

SCROLL FOR NEXT