कोलकाता: कोलकाता, रांची समेत देश के कई अलग-अलग शहरों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक ये भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 थी। वहीं भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी था।
गौर करने वाली बात ये है कि दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जबकि बीते सप्ताह 17 फरवरी की सुबह दिल्ली समेत एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। तकरीबन 10 सेकेंड तक धरती डोलती रही। लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने तब सुबह 5.37 बजे आई भूकंप को लेकर बताया था कि इसका रिक्टर स्केल यानि भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। वहीं इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था। इसीलिए तेज झटके महसूस किए गए हैं।
इस भूकंप के झटकों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। वैसे कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ। इस भूकंप के झटकों की वजह से लोगों की नींदें भी खुल गई थीं।