टॉप न्यूज़

इसरो को बड़ा झटका, PSLV-C62 रॉकेट के अंतरिक्ष में भटकने की आशंका

इसरो के भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी ने घरेलू और विदेशी दोनों ग्राहकों के लिए 14 वाणिज्यिक उपग्रहों के साथ एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को लेकर सोमवार को यहां प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरी।

श्रीहरिकोटाः  इसरो के भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी ने घरेलू और विदेशी दोनों ग्राहकों के लिए 14 वाणिज्यिक उपग्रहों के साथ एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को लेकर सोमवार को यहां प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरी। लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि लॉन्च के बाद PSLV अपने रास्ते से भटक गया जिससे 16 सैटेलाइट्स के अंतरिक्ष में खो जाने की आशंका है।

260-टन वाला PSLV-DL वेरिएंट सुबह 10:17 बजे IST पर आसमान की ओर तेजी से उड़ा, पहले दो स्टेज और सेपरेशन के दौरान सब कुछ ठीक रहा, हालांकि, तीसरे स्टेज के इग्निशन के बाद मिशन कंट्रोल में सन्नाटा छा गया, कोई टेलीमेट्री अपडेट नहीं मिला, जिससे पिछले साल के PSLV-C61 की तरह ऑर्बिट में पहुंचने में नाकामी की पुष्टि हुई।

बहरहाल इसरो का यह इस साल का पहला प्रक्षेपण है। यह मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ को प्रदत्त अनुबंध का हिस्सा है। यह 44.4 मीटर लंबा चार चरणों वाला पीएसएलवी-सी62 रॉकेट सोमवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट के पूर्व निर्धारित समय पर पहले लॉन्च पैड से रवाना हुआ था।

सत्रह मिनट की यात्रा के बाद उपग्रहों को लगभग 511 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य की तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित किए जाने की योजना थी। सभी उपग्रहों के पृथक्करण के बाद वैज्ञानिक अंतिम उपग्रह ‘केस्ट्रेल इनिशियल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर’ (केआईडी) कैप्सूल को अलग करने के लिए रॉकेट के चौथे चरण (पीएस4) को पुनः चालू होना था।

SCROLL FOR NEXT