कोलकाता - इजरायली सेना ने गाजा पर एक भीषण हमला किया है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह हमला बुधवार रात से शुरू होकर बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रहा। इन हमलों में बड़ी संख्या में फिलस्तीनी नागरिकों की मौत होने की खबर है। गाजा में चिकित्सकों ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और रफा शहरों के अलावा उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में स्थित घरों को निशाना बनाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने अभी तक कुल मृतकों की संख्या नहीं बताई है। खबरों के अनुसार, गाजा के उत्तर और दक्षिण में सुबह हुए इस हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू ने हमला करने का दिया आदेश
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम करीब एक हफ्ते पहले टूट चुका था, जिसके बाद से इजरायली सेना गाजा पर लगातार भीषण हमले कर रही है। तीन दिन पहले भी गाजा पर इजरायल ने बड़ा हमला किया था, जिसमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास द्वारा इजरायली बंधकों की रिहाई नहीं किए जाने से नाराज हैं, जिस कारण उन्होंने अपनी सेना को फिर से हमास पर बड़े हमले करने का आदेश दिया। इसके बाद, इजरायली सेना ने गाजा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में जमीनी अभियान भी शुरू कर दिया है।