नई दिल्ली - महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी आसाराम बापू वर्तमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक मेडिकल कारणों से जमानत दी है, जिसके बाद वे जेल से बाहर आए हैं। जेल से रिहा होने के बाद, आसाराम इंदौर स्थित अपने आश्रम पहुंचे, जहां वे अपने समर्थकों से मिलकर बातचीत कर रहे हैं और उनके प्रवचन सुनने के लिए समर्थक आश्रम आ रहे हैं।
जमानत की शर्तों का किया उल्लंघन
जमानत मिलने के बाद आसाराम बापू इंदौर स्थित अपने आश्रम पहुंचे हैं, लेकिन उन पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से मिली जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा, वे आश्रम में प्रवचन भी दे रहे हैं, जिसे सुनने के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या में आश्रम पहुंच रहे हैं। आश्रम में प्रवेश से पहले सेवादार लोगों से मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच जमा करवा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक हजार से अधिक समर्थक उनके प्रवचन को सुनने के लिए आश्रम पहुंचे हैं।
मेडिकल कारणों की वजह से दी गई जमानत
आसाराम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भक्तों से सामूहिक रूप से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही आसाराम अस्पताल में चेकअप के लिए गए थे। इस बीच, एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आसाराम बापू को कार में बैठाकर उनके भक्त आरती उतारते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब आसाराम अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए गए थे।
इसी आसरम से की गई थी गिरफ्तारी
जिस आश्रम में आसाराम बापू का प्रवचन देने का वीडियो सामने आया है, वही आश्रम है जहां से उनकी गिरफ्तारी हुई थी। कोर्ट ने आसाराम बापू पर किसी से मिलने और प्रवचन करने पर प्रतिबंध लगाया था। अब यह वीडियो सामने आने के बाद उन पर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि आसाराम अपने आश्रम में प्रवचन दे रहे हैं।