नई दिल्ली - एक्टर और गायक गुरु रंधावा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इन दिनों गुरु अपनी पंजाबी फिल्म 'शौंकी सरदार' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में बब्बू मान, निमृत कौर और गुग्गु गिल भी हैं। फिल्म के सेट से खबर आ रही है कि एक एक्शन सीक्वेंस करते समय गुरु घायल हो गए हैं। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरु रंधावा ने अस्पताल से अपनी एक फोटो भी शेयर की।
पोस्ट के साथ सिंगर ने लिखा.....
'मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद मिल गई। बहुत मुश्किल है... लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।' फोटो में गुरु अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिख रहे हैं। दर्द में होने के बाद भी वह कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे हैं। उनकी गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर दिख रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें गले और सिर पर गंभीर चोट आई है।