कोलकाताः मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मद्देनजर सैकड़ों अवैध प्रवासियों के बांग्लादेश वापस जाने की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार सुबह जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मुर्शिदाबाद रवाना हुए।
बोस ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले में हकीमपुर सीमा चौकी का दौरा किया था और स्थानीय लोगों से बातचीत कर वहां के जमीनी हालात का जायजा लिया था। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की। अधिकारी ने बताया कि नादिया जिले के कृष्णानगर में रात बिताने के बाद बोस रानाघाट से हजारद्वारी एक्सप्रेस में सवार होकर मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुए।
संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “राज्यपाल वहां (मुर्शिदाबाद) की स्थिति का जायजा लेंगे, स्थानीय लोगों से बात करेंगे, जिले के अधिकारियों से मिलेंगे और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे।” राज्यपाल ने कोलकाता में कहा था कि एसआईआर भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही एक ‘महत्वपूर्ण और अहम’ प्रक्रिया है।
बोस ने शहर में संवाददाताओं से कहा, “राज्य में मतदाता सूची के एसआईआर के लागू होने के बाद अवैध प्रवासियों के बांग्लादेश लौटने की कोशिशों की खबरों की कई व्याख्याएं की जा रही हैं। मैं जमीनी हालात का अपनी आंखों से जायजा लेना चाहता हूं ताकि मैं खुद कोई राय बना सकूं।”
ये भी पढ़ेंः SIR के कारण ‘बांग्लार बाड़ी’ परियोजना में देरी