टॉप न्यूज़

हैवानियत की सारी सीमा पार, चार साल की बच्ची का किडनैप कर रेप, जानें बंगाल की कहां की है यह घटना

नानी के साथ सोते समय बच्ची को मच्छरदानी काटकर उठा ले गया आततायी

कोलकाताः प्रदेश के हुगली जिले के तारकेश्वर में चार साल की एक बच्ची के साथ वीभत्स घटना घटी है। हैवानियत की सारी सीमा पार कर अपनी नानी के साथ सो रही बच्ची का अपहरण कर उसका ‘यौन उत्पीड़न’ किया गया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये हैं।

बच्ची के साथ भयानक अत्याचार

घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जब बच्ची तारकेश्वर स्टेशन के रेलवे शेड के नीचे अपनी नानी के साथ सो रही थी, उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया। बच्ची शनिवार दोपहर एक नाले के पास बेहोशी की हालत में मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उसके कपड़े नहीं थे और गुप्तांग से रक्त बहाव हो रहा था। उसकी गाल पर दांत के जख्म थे। बंजारा समुदाय से ताल्लुक रखने वाली बच्ची को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में चंदननगर उप-मंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस पर परिवार का आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उनके साथदुर्व्यवहार किया गया। समय पर इलाज नहीं किया गया। परिवार ने पुलिस पर भी तुरंत मदद नहीं करने का आरोप लगाया। परिवार का कहना है कि बच्ची को सुबह चार बजे उठा कर ले जाया गया।

शुभेंदु ने राज्य सरकार को घेरा

इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि तारकेश्वर पुलिस शुरू में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पुलिस पर राज्य की ‘फर्जी कानून-व्यवस्था की छवि को बचाने के लिए सच्चाई को छिपाकर अपराध को दबाने’ का आरोप लगाया। उन्होंने पोस्ट में आरोप लगाया, ‘ममता बनर्जी, आप एक असफल मुख्यमंत्री हैं। आपके शासन में पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है।’

SCROLL FOR NEXT