टॉप न्यूज़

Trump Tariffs on India: ‘रूस से दोस्‍ती’ के कारण ट्रंप ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ

कोलकाता : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और लगाने का ऐलान कर दिया है। यह एक्‍स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। इससे भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है, जो लगभग चीन (51%) के बराबर पहुंच गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर किए, जो अतिरिक्‍त टैरिफ से जुड़ा हुआ है। 30 जुलाई को ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो गुरुवार 7 अगस्त से लागू हो जाएगा।

ट्रंप पिछले दिनों कई बार यह बात दोहारा चुके हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदता है और ऐसा करके वह यूक्रेन युद्ध को भड़काने में रूस की मदद कर रहा है। उन्होंने धमकी भी दी है कि भारत ने पलटवार किया तो इस आदेश में बदलाव भी हो सकता है।

आदेश में क्या है?

भारत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रूस से तेल ले रहा है। अब अमेरिका में भारत के सामानों पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लागू होगा। मार्च 2022 में अमेरिका ने एक आदेश जारी कर रूसी तेल और उससे जुड़े उत्पादों के अपने देश में आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। उसी आदेश के तहत भारत पर यह टैरिफ लादा है।

‘मुझे जानकारी नहीं’

हीं, ट्रंप ने कहा है कि उन्हें रूस से यूरेनियम, उर्वरक और रसायनों के अमेरिकी आयात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ट्रंप ने ये सामान अमेरिका द्वारा आयात करने संबंधी भारत के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है। जांच करके हम जवाब देंगे।’

SCROLL FOR NEXT