अभिनेता धमेेऱ्द्र  
टॉप न्यूज़

धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर में ही होगा इलाज

पिछले दिनों धर्मेंद्र की मौत की खबर तक चला दी गई थी

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे पहले धर्मेंद्र के परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने यह जानकारी दी है।

अभिनेता धर्मेंद्र (89) पिछले कुछ हफ्तों से बार-बार अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। डॉ. प्रतित समदानी ने बताया, ‘‘धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही होगा क्योंकि परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया है।’

सांस में दिक्कत पर हुए थे अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि 89 वर्षीय अभिनता धर्मेंद्र को सोमवार की रात को सांस लेने में तकलीफ की समस्या के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों को उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। उनकी तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर उनके बेटे बॉबी देओल से लेकर सुपरस्टार सलमान खान तथा दूसरे अभिनेता उनकी हालचाल पूछने अस्पताल गये थे। लेकिन मंगलवार को तड़के उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया से लेकर चैनलों और डिजिटल मीडिया में चलने लगी। यहां तक कि लोग अपनी संवेदनाएं भी प्रकट करने लगे। लेकिन हेमा मालिनी ने एक्स पर अपने हैंडल से पोस्ट कर बताया कि धर्मेंद्र की मौत नहीं हुई है बल्कि वह रिकवरी कर रहे हैं।

हेमा और ईशा ने मौत की खबर बतायी गलत

हेमामालिनी ने मंगलवार की सुबह नौ बज कर 40 मिनट पर एक्स पर लिखा, 'जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें।' धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर आकर अपने पिता की मौत की खबर को गलत बताया। उन्होंने लिखा, 'लोग जल्दबाजी में गलत खबरें फैला रहे हैं। मेरे पिता ठीक हैं और रिकवरी कर रहे हैं। हम सबसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता दें। पापा की स्पीडी रिकवरी की प्रार्थना के लिए शुक्रिया।

SCROLL FOR NEXT