श्रीनगरः पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) पर कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों के अनुसार ये छापे अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, कुलगाम और कुपवाड़ा जिलों में मारे गए।
आतंकवादी नेटवर्क ध्वस्त करने का प्रयास
अधिकारियों ने बताया कि ये छापे जेईआई (जमात-ए-इस्लामी) के सदस्यों और उनके सहयोगियों से जुड़े आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों पर मारे गए जो आतंकवादी नेटवर्क और इसे समर्थन देने वाले तंत्र को ध्वस्त करने के सतत प्रयासों का हिस्सा हैं।
अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से पहले ठोस खुफिया जानकारी मिली थी कि जेईआई के कुछ सदस्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संगठन और इससे जुड़े संस्थानों से संबद्ध व्यक्तियों के घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज़ और साहित्य जब्त किया गया है। उत्तर कश्मीर में वारिपुरा, हंदवाड़ा स्थित जामिया इस्लामिया इंस्टिट्यूट में भी तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई संदिग्ध अवैध गतिविधियों और जेईआई से संभावित संबंधों की जानकारी के आधार पर की गई।
जम्मू में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
इधर जम्मू में आतंकवाद से संबंधित एक मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आए 19 वर्षीय युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रियासी जिले का निवासी है और फिलहाल जम्मू के बठिंडी इलाके में रह रहा था। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 113(3) (आतंकवादी गतिविधि) के तहत बहू फोर्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी को ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथी बनाया गया था और वह कथित तौर पर आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था।
पाकिस्तान से संपर्क में था संदिग्ध
पुलिस प्रवक्ता ने कहा,‘यह भी पता चला है कि मोबाइल फोन के माध्यम से युवक पाकिस्तान और अन्य देशों में भी कुछ लोगों के संपर्क में था।’ प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध के डिजिटल उपकरण जब्त कर लिए गए हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है।