टॉप न्यूज़

सुरंग के अंदर रुकी चेन्नई मेट्रो, डरे-सहमे यात्रियों को बचाया गया

उच्च न्यायालय और सेंट्रल स्टेशन के बीच हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।

चेन्नईः चेन्नई मेट्रो ट्रेन मंगलवार सुबह तकनीकी खराबी के बाद भूमिगत दो स्टेशन के बीच रुक गई जिसके बाद मेट्रो में फंसे 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उच्च न्यायालय और सेंट्रल स्टेशन के बीच हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। बाद में उन्हें ट्रेन से बाहर निकाला गया और सुबह साढ़े छह बजे ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं।

लोगों ने मोबाइल टॉर्च का किया इस्तेमाल

एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो रेल के अंदर अंधेरा छा गया है। कोच के अंदर बिजली नहीं होने के कारण बत्तियां नहीं जल रही हैं। लोग अपने मोबाइल के टॉर्च का उपयोग कर रहे हैं। कई लोगों को डरे-सहमे देखा जा रहा है। बाद में यह भी दिख रहा है कि लोग मेट्रो सुरंग के अंदर ट्रैके के किनारे किनारे पैदल चल रहे हैं।

चेन्नई मेट्रो रेल ने जताया खेद

चेन्नई मेट्रो रेल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो ट्रेन हाई कोर्ट स्टेशन और पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के बीच रुक गई। तत्काल लोगों को निकाला गया और ट्रेन को लाइन से हटा लिया गया।’’

चेन्नई मेट्रो रेल ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। विज्ञप्ति में कहा गया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट पर सेवा फिर से बहाल हो गई। चेन्नई मेट्रो रेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्लू लाइन पर एयरपोर्ट और विमको नगर डिपो के बीच मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं। ग्रीन लाइन पर सेंट्रल मेट्रो से सेंट थॉमस माउंट तक मेट्रो सेवाएं भी सुचारू रूप से जारी हैं।’’

SCROLL FOR NEXT