नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अबुल हुसैन मुल्ला उर्फ दुरंतो को गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल पांच जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर कथित हमले के सिलसिले में वांछित था।
एक अधिकारी ने बताया कि कथित राशन वितरण घोटाले में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने संदेशखाली गई ईडी टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अबुल हुसैन को मंगलवार रात करीब आठ बजे दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया। वह बार-बार नोटिस भेजे जाने और स्थानीय अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के बावजूद जांच में शामिल नहीं हुआ।
गौरतलब है कि जब पांच जनवरी, 2024 में ईडी की एक टीम दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव के सरबेरिया में स्थित शाहजहां शेख के घर पर राशन घोटाले के संबंध में छापा मारने गई थी तब टीम को घेर कर न सिर्फ विरोध जताया गया बल्कि अधिकारियों पर हमला किया गया। इसमें ईडी अधिकारी घायल हुए थे। तब कहा गया था कि शहजहां शेख के इशारे पर हमला किया गया था। इस मामले ने बंगाल की राजनीति में तनाव पैदा कर दिया था।
ये भी पढ़ेंः विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बना बंगाल, ममता बनर्जी ने इन शब्दों में की सराहना