टॉप न्यूज़

जून 2026 तक देश का हर गांव 4 जी नेटवर्क से जुड़ेगा

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और संचार मंत्री ने कहा, 4जी उपलब्धता गांवों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी

सन्मार्ग सम्वाददाता,

नयी दिल्ली: जून 2026 तक देश का हर गांव 4 जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा। आज भारत में 120 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। यह 4जी उपलब्धता गांवों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी।केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गांव बिजली, पानी के अलावा मोबाइल (डिब्बा) से जुड़ गया है।

आज चप्पे चप्पे में हर किसी के हाथ में मोबाइल है। जिस गांव में मोबाइल में सिग्नल नहीं आता है, उस दिक्कत को दूर करने की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। हमारा संकल्प है कि जून 2026 तक हर गांवों को 4 जी नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT