टॉप न्यूज़

ICC ODI Rankings में हुआ बड़ा बदलाव, Virat को पीछे छोड़ इस खिलाड़ी ने मारी छलांग

रोहित शर्मा और जडेजा ने बढ़ाया भारत का मान

नई दिल्ली - 9 मार्च रविवार को भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इस मैच को जीत कर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी को तीन बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनकी 76 रन की कमाल की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का ​खिताब मिला। रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी जीत में अहम योगदान ​दिया।

रैंकिंग में हुआ है बदलाव

भारतीय टीम के फाइनल में जीतने के बाद अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आईसीसी के द्वारा शेयर की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2 अंक की छलांग लगाई हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी बड़ी छलांग मारी है।आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ICC ODI Batter's Ranking

ICC ODI रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थानो का फायदा मिला और वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के अलावा शुभमन गिल 784 अंक के साथ प्रथम स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के बाबर आजम 770 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित 756 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा के अलावा भारत की तरफ से टॉप-10 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर विराट कोहली हैं और आठवे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं।

ICC ODI Bowling Rankings

ICC ODI बॉलिंग रैंकिंग में भारतीय गेंदबाच कुलदीप यादव को तीन स्थान का फायदा मिला है। इससे वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरे तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर दूसरा पायदान हासिल किया है। इसके साथ ही जडेजा को भी तीन स्थानों का फायदा हुआ है। वर्तमान में वह 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि ICC ODI ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी जडेजा 10वें स्थान पर हैं। उनके अलावा भारत को और कोई ​खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है।

SCROLL FOR NEXT