टॉप न्यूज़

बांग्लादेशः दीपू की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी यासीन अराफात को ढाका से गिरफ्तार किया गया। इसे लेकर दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नई दिल्लीः बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद भड़की हिंसा में हिंदू युवक की ईश निंदा के आरोप में पीट-पीट कर हत्या करने और उसकी लाश को जलाने के मामले के मुख्य आरोपी को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी यासीन अराफात को ढाका से गिरफ्तार किया गया। इसे लेकर दीपू की हत्या के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

27 साल का दीपू चंद्र दास मयमनसिंह जिले के एक कारखाने में काम करता था जहां के अधिकारियों ने उसे उग्र कट्टरपंथी भीड़ के हवाले कर दिया था। भीड़ ने पहले दीपू की पीट-पीट कर हत्या की और फिर उसकी लाश को जला दिया था। इस पूरे वारदात में अराफात ने कथित रूप से मुख्य भूमिका निभाई थी। यह घटना 18 दिसंबर को हुई थी।

बांग्लादेश के समाचार पत्र द डेली स्टार ने मयमनसिंह के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एडमिनिस्ट्रेशन) अब्दुल्ला अल मामून के हवाले से बताया कि संदिग्ध की पहचान 25 साल के मोहम्मद यासीन अराफात के रूप में हुई है और उसे बुधवार दोपहर ढाका के सरुलिया इलाके से गिरफ्तार किया गया, जो डेमरा पुलिस स्टेशन के तहत आता है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यासीन ने दीपू चंद्र दास की हत्या में "मुख्य भूमिका" निभाई थी।

अराफात समेत 21 आरोपियों की गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अराफात काशर की शेखबारी मस्जिद में इमाम के तौर पर काम कर रहा था और मदीना तहफीजुल कुरान मदरसा में टीचर भी था। यासीन हत्या के बाद छिप गया था और लगभग दो हफ्ते तक फरार रहा। रिपोर्ट में शुरुआती जांच के नतीजों का हवाला देते हुए मामून के हवाले से कहा गया है, "यासीन ने दूसरों के साथ मिलकर हत्या में अहम भूमिका निभाई। हत्या के बाद वह छिप गया और सरुलिया के अलग-अलग मदरसों में 12 दिनों तक छिपता रहा। उसने सुफ्फा नाम के एक मदरसे में टीचर के तौर पर भी काम किया। पुलिस के मुताबिक, दीपू की हत्या में यासीन की संलिप्तता गिरफ्तार किए गए दूसरे संदिग्धों के बयानों, चश्मदीदों के बयानों से हुई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दीपू की हत्या के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रिमांड पूरी होने के बाद 18 लोगों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नौ आरोपियों ने कबूलनामा दिया है। तीन मुख्य गवाहों ने भी बताया है कि क्या हुआ था। दीपू हत्या मामले में और गिरफ्तारी होगी कि नहीं, फिलहाल पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में और कुछ नहीं कहा है।

दीपू की हत्या के बाद से छह हिंदुओं की हत्या

गौरतलब है कि दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद से बांग्लादेश में अब तक छह हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। एक दिन पहले ही एक अन्य हिंदू को चोर कह कर उसका पीछा किया गया। लोगों से बचने के लिए वह तालाब में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई थी।

यूनुस सरकार के शासन में बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का प्रभुत्व बढ़ गया है और पिछले साल शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से सैकड़ों हिंदुओं के घरों को जला दिया गया है। कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और कई हिंदुओं की हत्या की गई हैं।

SCROLL FOR NEXT