टॉप न्यूज़

London में भारतीय विदेश मंत्री पर हमले की कोशिश, तिरंगे का भी किया गया अपमान

खालिस्तान समर्थक ने तिरंगे का किया अपमान

नई दिल्ली - लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमले की कोशिश हुई। एक खालिस्तान समर्थक ने उनकी कार के सामने आकर तिरंगे का अपमान किया। यह तब हुआ जब 5 मार्च, बुधवार को जयशंकर लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में एक बैठक के लिए पहुंचे थे।

तिरंगे को विदेश मंत्री के सामने फाड़ा गया

विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले ही खालिस्तान समर्थक वहां जुटे हुए थे और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में खालिस्तान के झंडे थे। जब विदेश मंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी कार में बैठ चुके थे, तभी एक व्यक्ति उनकी कार के सामने आ गया। उसने नारेबाजी करते हुए तिरंगे को फाड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?

इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने गहरी चिंता व्यक्त की है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि लंदन में कट्टरपंथियों के समूह द्वारा किए गए इस अपराध का वीडियो उन्होंने देखा है और वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने राजनयिक दायित्वों का पालन करेगी।

विदेश मंत्री क्यो गए हैं लंदन ?

विदेश मंत्री की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है, जिसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंध और रक्षा सहयोग जैसे विषय शामिल हैं। ब्रिटेन के बाद, जयशंकर 6-7 मार्च को आयरलैंड जाएंगे, जहां वे आयरिश विदेश मंत्री साइमन हैरिस और अन्य विभिन्न अधिकारियों से बातचीत करेंगे और भारतीय प्रवासियों से भी मिलेंगे।

SCROLL FOR NEXT