टॉप न्यूज़

अर्शदीप ने अपने नए कप्तान श्रेयस को लेकर दे दिया बड़ा बयान

अर्शदीप को अपने कप्तान के कौशल पर भरोसा

लखनऊ - आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ के तौर पर तेजी से उभर रहे 26 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना बयान ​दिया है। अर्शदीप ने कहा कि मेरा प्रदर्शन अच्छा हो या खराब मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं हर मैच में अपने खेल में एक से डेढ़ प्रतिशत तक का सुधार करूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि दुनिया में सबसे बड़ी गुंजाइश सुधार की है।

कप्तान श्रेयस को लेकर क्या बोले अर्शदीप

श्रेयस अय्यर इस सत्र में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे है और अर्शदीप को उम्मीद है कि टीम इस सत्र में पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल होगी। श्रेयस के साथ अपने रिश्ते और नये कप्तान के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर अर्शदीप ने कहा कि मैंने दलीप ट्रॉफी में पहले भी अय्यर की कप्तानी में खेला है। मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया है। उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया और उन्हें अपने मुताबिक खेलने की छूट दी है।

आईपीएल में 66 मैचों में 78 विकेट झटके अर्शदीप ने

अर्शदीप ने अब तक आईपीएल में 66 मैचों में 78 विकेट लिए हैं और भारत के लिए 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब हालात कठिन होते हैं तो वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। जब टीम दबाव में होती है तब मैं रन लेकर या विकेट चटकाकर अपने खेल के स्तर को ऊंचा करने की कोशिश करता हूं। जब महत्वपूर्ण क्षणों में मुझे गेंद दी जाती हैं तो यह जानकर अच्छा लगता है कि लोग मुझ पर भरोसा करते हैं। मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठाता हूं।

SCROLL FOR NEXT