नई दिल्ली: राजस्थान में लगातार दूसरे दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली गई। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे जयपुर के लोहामंडी रोड पर एक डंपर चालक ने बेतरतीब और तेजी से चलाते हुए कई वाहनों और पैदल यात्रियों को रौंद दिया। इस घटना में जिला प्रशासन ने 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं। एक दिन पहले ही राजस्थान के फलोदी जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे।
नशे में था डंपर चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर चालक शराब के नशे में था और वह बड़े लापरवाह ढंग से गाड़ी चला रहा था। उसके सामने जो आया, उसको कुचलते हुए आगे निकल गया। सबसे पहले उसने एक कार को ठोकर मारी, उसके बाद वह और पांच गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर आगे बढ़ता गया। डंपर करीब पांच किलोमीटर तांडव मचाता रहा जबतक कि उसकी गाड़ी एक दूसरी गाड़ी की वजह से रुक नहीं गई। नशे में धुत डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
मुख्यमंत्री ने दिया घायलों के उचित इलाज का आदेश
जयपुर के लोहामंडी रोड में हुए इस भयानक हादसे के शिकार लोगों को पहले एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। ज्यादा गंभीर रूप से घायल लोगों को स्वाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख प्रकट किया और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है।
सड़क पर बिछीं लाशें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर चालक नशे के हालत में था। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था लेकिन गाड़ी नहीं रोक रहा था। विपरीत दिशा से आती हुई कार, मोटरसाइकिल और दूसरी गाड़ियों को वह ठोकर मारते हुए आगे बढ़ता रहा। डंपर की चपेट में आने से कई लोग अपनी कार के अंदर दब गये तो कई मोटरसाइकिल सवार सड़कों पर गिर गये। उनके अंग छिन्न-भिन्न हो गये। सड़क का दृश्य वीभत्स था। जयपुर के लोगों ने शायद ही पहले ऐसी भयानक दृश्य देखा हो। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।