हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को भरोसा जताया कि कांग्रेस राज्य की सत्ता में 2034 तक बनी रहेगी। रेड्डी ने यहां ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह अपने दस साल के शासन के दौरान लगभग दो लाख करोड़ रुपये का औसत वार्षिक राजस्व अर्जित करने के बावजूद हैदराबाद में कुछ फ्लाईओवर सहित कई परियोजनाओं को पूरा करने में विफल रही।
मोदी के इशारे पर उद्योग गुजरात की ओर
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना में निवेश करने के इच्छुक उद्योगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर गुजरात की ओर मोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ‘केन्द्र से लड़ने का कोई इरादा नहीं है।’
लोगों का दृढ़ जनादेश
रेड्डी ने कहा, ‘1994 से 2004 तक तेदेपा (TDP) ने 10 साल तक शासन किया और 2004 से 2014 तक कांग्रेस (तत्कालीन) एकीकृत आंध्र प्रदेश में सत्ता में थी। 2014 से बीआरएस ने लगभग 10 साल तक तेलंगाना पर शासन किया और 2024 से 2034 तक फिर कांग्रेस सत्ता में रहेगी। यह लोगों द्वारा दिया गया दृढ़ जनादेश है।’
यह भी पढ़े :- मुकेश अंबानी तिरुपति मंदिर में बनाएंगे मेगा किचन
भाजपा की जमानत जब्त होगी
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि कांग्रेस जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जमानत जब्त हो जाएगी, जबकि बीआरएस को हार का सामना करना पड़ेगा।
बीआरएस परोक्ष रूप से भाजपा साथ
अपनी सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए रेड्डी ने कहा कि उनके प्रशासन ने पिछली बीआरएस सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी योजना को बंद नहीं किया है तथा कुछ का विस्तार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस ने पिछले लोकसभा चुनावों में परोक्ष रूप से भाजपा का समर्थन किया।
रेड्डी ने कहा, ‘के चंद्रशेखर राव की बेटी खुद कहती हैं कि बीआरएस का भाजपा में विलय शुरू हो गया है। बीआरएस का केवल एक अतीत है - इसका कोई भविष्य नहीं है। इसका 25 साल का जीवन समाप्त हो गया है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव ने अब तक जुबली हिल्स के मतदाताओं से अपनी पार्टी का समर्थन करने की अपील नहीं की है।
यह भी पढ़े :- कांकीनाड़ा में बन रहा भव्य जगन्नाथ मंदिर