कोलकाता - आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज कल यानी 22 मार्च को कोलकाता में होना है। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइर्डस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिच खेला जाना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है। इस मैच से पहले एक कमाल की सेरेमनी का भी आयोजन किया गया है। इस सेरेमनी में दिशा पटानी, अरिजीत सिंह, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और श्रेया घोषाल जैसे कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे। इन सब के बिच ओपनिंग मैच से एक दिन पहले कोलकाता के मौसम का मिजाज कुछ सही नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले मैच में बारिश खलल डाल सकती है।
कैसी है ईडन गार्डन्स कि पिच
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। खेल के शुरुआत में यहा गेंदबाजों को मदद मिलती है पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे-वैसे यहां बैटर्स का बोलबाला शुरू हो जाता है। इसी वजह से यहां ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं। वह ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि इस मैदान पर रन चेज करना आसान है।
क्या कहतें हैं रिकार्ड ?
अगर ईडन गार्डन्स के आंकड़ों की बात करें तो यहां आज तक का अधिकतम स्कोर 262/2 हैं जो कि पंजाब की टीम ने वर्ष 2024 में बनाया था। वहीं इस मैदान पर सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम और कोई नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही है। वर्ष 2017 में बेंगलुरु की टीम इस मैदान पर महज 49 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 38 बार मैच जीत गई है वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 55 बार मैच जीत गई है। इस मैदान पर आईपीएल के कुल 93 मैच खेले जा चुके हैं।
कैसा है मौसम ?
कोलकाता का मौसम पिछले कुछ दिनों से काफी खराब नजर आया है। कुछ दिनों से यहां दोपहर के समय में बूंदाबांदी देखने का मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो 22 मार्च शनिवार को कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्र में हल्की अथवा मध्यम बारिश की आशंका है। मौसम को देखते हुए वर्तमान में ईडन गार्डन्स की पिच को पूरी तरह ढक कर रखा गया है।
22 मार्च को कोलकाता और आस-पास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार को बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है। वहीं रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा या बारिश की वजह से यह प्रभावित रहेगा।