खेल

क्या 2029 में भी पाकिस्तान ही करेगा Champions Trophy की मेजबानी ?

पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय

नई दिल्ली - आज यानी 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में हुई थी, और करीब 18 दिनों के संघर्ष के बाद अब विजेता का फैसला होने वाला है। अगर टीम इंडिया फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में सफल होती है, तो वह 12 साल बाद इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी।

वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम यदि जीत दर्ज करती है, तो वह 25 साल बाद यह खिताब अपने नाम करेगी। गौरतलब है कि साल 2000 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपना पहला ICC खिताब जीता था। अब एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं।

इससे पहले 2017 में खेला गया था यह टूर्नामेंट

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार आठ साल के लंबे अंतराल के बाद किया गया है। इससे पहले, यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम के पास तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका है। हालांकि, अगर भारत फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में असफल रहता है, तो उसे अगली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कब और कहां होगा?

2029 में भारत करेगा मेजबानी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण चार साल बाद, यानी 2029 में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प सवाल यह है कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी कौन करेगा। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह खुशी की खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2029 का आयोजन भारत में किया जाएगा।

ICC ने नवंबर 2021 में ही घोषणा कर दी थी कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारतीय सरजमीं पर होगी। माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर 2029 में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आती है या फिर मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने पर सहमति बनती है।

SCROLL FOR NEXT