नई दिल्ली - रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर अब चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए मुकाबलों की कवरेज नहीं की जाएगी। इस बात की पुष्टि 7 अप्रैल, सोमवार को चैनल के एडमिन ने की। अब तक अश्विन अपने चैनल पर सीएसके के मैचों का प्रीव्यू और रिव्यू किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने ऐसा न करने का फैसला लिया है। यह निर्णय उन्होंने अपने शो को लेकर हाल ही में हुए एक विवाद के बाद लिया है।
क्या कहा गया आधिकारिक बयान में ?
आर अश्विन के यूट्यूब चैनल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते इस प्लेटफॉर्म पर हुई चर्चाओं को देखते हुए, वे इस बात को लेकर सतर्क रहना चाहते हैं कि किसी भी बात की व्याख्या किस तरह की जा सकती है। इसी कारण उन्होंने इस आईपीएल सीज़न के बचे हुए समय में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के प्रीव्यू और रिव्यू शो से दूरी बनाने का फैसला किया है।
बयान में यह भी कहा गया कि वे अपने शो में अलग-अलग नजरियों की कद्र करते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बातचीत चैनल के मकसद और मूल्यों के अनुरूप बनी रहे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि शो में मेहमानों द्वारा व्यक्त की गई राय, अश्विन की निजी राय नहीं होती। उन्होंने उन सभी दर्शकों का आभार जताया जो शो की भावना को समझते हुए उससे जुड़े रहते हैं।
क्या है विवाद ?
आपको बता दें कि यह पूरा विवाद 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के बाद शुरू हुआ। मैच के रिव्यू के दौरान अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आए गेस्ट प्रसन्ना अगोरम ने सीएसके की टीम चयन रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि नूर अहमद की जगह टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना चाहिए था, क्योंकि पहले से ही अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनर मौजूद हैं। इस टिप्पणी को लेकर कई दर्शक नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर अश्विन के चैनल को काफी ट्रोल किया गया। फैंस ने उन्हें जमकर आलोचनाओं का निशाना बनाया।