खेल

T20 world cup 2026: सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी वर्ल्ड कप, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च तक चलेगी। भारत और श्रीलंका में सभी मैच खेले जायेंगे। इस बार 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच 55 मैच खेले जायेंगे।

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 का वर्ल्डकप खेलेगी। शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली, उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। लम्बे समय के बाद ईशान किशन की भी वापसी हुई है। दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन टीम में हैं, जितेश शर्मा को बाहर किया गया है। फिनिशर के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ रिंकू सिंह को भी स्क्वाड में जगह दी गई है।

मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम का औपचारिक तौर पर ऐलान किया। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उपस्थित रहें।

सूर्यकुमार ने अपनी खराब फॉर्म के बारे में कहा, आपको बल्लेबाज के रूप में बेहतर सूर्यकुमार देखने को मिलेगा। हर कोई इस तरह के दौर से गुजरता है, बस मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है। टीम के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार ने कहा 'घरेलू दर्शकों के सामने खेलना अच्छी ज़िम्मेदारी और चुनौती है। टीम संतुलित दिख रही है।'

इसी बीच जब शुभमन गिल के टीम ना होने के बारे में पूछा गया तो चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा 'शुभमन गिल अभी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, वह पिछले विश्व कप में भी नहीं खेले थे।' हालांकि सूर्यकुमार ने कहा कि गिल के फॉर्म के कारन उन्हें ड्रॉप किया गया है कहना सही नहीं होगा क्योंकि टीम शीर्ष में एक बल्लेबाज विकेटकीपर खिलाड़ी चाहती थी।

टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च तक चलेगी। भारत और श्रीलंका में सभी मैच खेले जायेंगे। इस बार 20 टीमें श्रृंखला में भाग ले रही हैं, जिनके बीच 55 मैच खेले जायेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का स्क्वाड

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

SCROLL FOR NEXT