खेल

दक्षिण अफ्रीका की शानदार बैटिंग चाय तक 395 रन की बढ़त

चाय के विश्राम के समय टोनी डि जॉर्जी 21 और ट्रिस्टन स्टब्स 14 रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जडेजा ने दो और वाशिंगटन ने एक विकेट लिया है।

गुवाहाटी : रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को पर्याप्त टर्न मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट मैच के चौथे दिन मंगलवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 107 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अब कुल 395 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

चाय के विश्राम के समय टोनी डि जॉर्जी 21 और ट्रिस्टन स्टब्स 14 रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जडेजा ने दो और वाशिंगटन ने एक विकेट लिया है। जडेजा और वाशिंगटन को जिस तरह से टर्न मिल रहा है वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। पिच अब टूट रही है और खेल आगे बढ़ने के साथ इसमें और दरार आने की संभावना है जिससे भारत के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज रयान रिकलेटन (64 गेंदों पर 35 रन) और एडेन मार्क्रम (84 गेंदों पर 29 रन) ने एक बार फिर अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन जडेजा ने दोनों को आउट कर दिया। रिकलेटन गेंद की पिच तक पहुंचने की कोशिश में बहुत करीब आ गए और कवर के ऊपर से उनकी ड्राइव को मोहम्मद सिराज ने छलांग लगाकर उसे कैच में बदल दिया।

मार्क्रम के लिए जडेजा ने थोड़ी धीमी गति की गेंद की जिसे बल्लेबाज ने आगे बढ़कर रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद तेजी से घूमकर बल्ले का किनारा लेते हुए ऑफ-स्टंप पर जा लगी। वाशिंगटन ने इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (03) को आउट किया, जिनकी उछाल लेती गेंद बल्लेबाज के दस्तानों को चूमकर लेग स्लिप में खड़े नीतीश कुमार रेड्डी के सुरक्षित हाथों में चली गई।

SCROLL FOR NEXT