खेल

Delhi Capitals ने इस खिलाड़ी को बनाया टीम का Vice -Captain

टीम को मिलेगा अनुभव का लाभ

नई दिल्ली - आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, और दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दिल्ली की टीम ने अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था। अब टीम ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए फाफ डु प्लेसिस को उप-कप्तान बनाने की घोषणा की है। डु प्लेसिस के पास काफी अनुभव है, जो दिल्ली टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

इससे पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने तीन सीजन तक आरसीबी की कप्तानी संभाली थी, जहां उनकी अगुवाई में टीम ने कुल 42 मैच खेले। इनमें से आरसीबी ने 21 मुकाबले जीते, जबकि 21 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

कैसा है फाफ का रिकॉर्ड

फाफ डु प्लेसिस साल 2012 से आईपीएल का हिस्सा हैं और अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 145 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 4571 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 37 अर्धशतक निकले हैं, जबकि टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 96 रन रहा है।

SCROLL FOR NEXT