कोलकाता सिटी

भाजपा को बंगाल में घुसने नहीं दूंगी : ममता

सिंगुर की धरती से मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार। कहा, मुझे जेल में डालो, गोली मारो—फर्क नहीं पड़ता

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

सिंगुर : महज 10 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी स्थान पर सभा आयोजित की थी और अब सिंगूर की धरती से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी को बंगाल की मिट्टी पर पैर नहीं रखने दूंगी। ममता ने याद दिलाया कि इसी सिंगुर से 34 साल के वाम शासन के पतन की शुरुआत हुई थी और अब यहीं से भाजपा को रोकने की लड़ाई लड़ी जाएगी।

करीब 41 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने SIR प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। ममता ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे जेल में डालो, गोली मारो—मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। अगर मैं जेल गई तो बंगाल की मां-बहनें जवाब देंगी। उन्होंने घोषणा की कि SIR के खिलाफ वह दिल्ली जाएंगी और जरूरत पड़ी तो एक आम नागरिक के रूप में अदालत में भी लड़ेंगी। उनका आरोप था कि जिंदा लोगों को कागजों में मृत दिखाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि अब तक बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया गया, जबकि इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज दिल्ली भेजे गए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अन्य राज्यों में बांग्ला भाषा बोलने पर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। उद्योग और विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगुर में 8 एकड़ जमीन पर 9.20 करोड़ रुपये की लागत से एग्रो इंडस्ट्रियल पार्क बनाया गया है, जहां 28 में से 25 प्लॉट पहले ही आवंटित हो चुके हैं। इसके अलावा 77 एकड़ जमीन पर एक निजी औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जहां अमेजन और फ्लिपकार्ट अपने वेयरहाउस बनाएंगे। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। ममता ने दोहराया, उद्योग होगा, लेकिन खेती की कुर्बानी देकर नहीं।

सभा से ममता ने ‘बांग्लार बाड़ी (ग्रामीण)-2’ योजना की पहली किस्त के रूप में 20 लाख लाभार्थियों के खातों में 60 हजार रुपये भेजे। साथ ही 5,694 करोड़ रुपये की 1,077 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2,183 करोड़ रुपये की 616 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 1,500 करोड़ रुपये की लागत वाले घाटाल मास्टर प्लान की आधारशिला भी रखी गई। सभा के अंत में ममता ने लोगों से अपील की कि वे डरें नहीं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहें।

SCROLL FOR NEXT