कोलकाता सिटी

नीलाम होने जा रही है कोलकाता में 800 करोड़ रुपये की जमीन

सरकार के राजस्व में करेगी वृद्धि

कोलकाता - कोलकाता में पोइला बैसाख के मौके पर आज तक का सबसे बड़ा जमीन का सौदा हो सकता है। एक महीन के अंदर न्यू टाउन में ​स्थित 17 एकड़ का प्लॉट जिसकी कीमत 800 करोड़ से अ​धिक है, नीलाम हो सकती है। यह प्लॉट एक्शन एरिया 1 में है, जो नोवोटेल और एक्सिस मॉल के बीच स्थित है। यह राज्य में एक दशक के अंदर नीलामी के लिए जाने वाला सबसे बड़ा हिस्सा है। लगभग 30 लाख वर्ग फ़ीट की विकास क्षमता के साथ, यह 25,000 से ज़्यादा लोगों के लिए रोज़गार पैदा करेगा और सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपये जोड़ेगा।

दो सप्ताह पहले नीलामी के लिए किया गया था पेश

इस जमीन को दो सप्ताह पहले नीलामी के लिए पेश किया गया था। उस वक्त टेंडर दस्तावेजों में कुछ गलतियों के कारण इसे कोई खरीदार नहीं मिला। अब इसकी पुनः नीलामी के लिए नए टेंडर दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह जमीन पश्चिम बंगाल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (WBIDFC) की है। WBIDFC ही इस नीलामी को अंजाम देगी।

इससे पहले 2022 में देखने को मिला था एक बड़ा सौदा

अब तक कोलकाता में सबसे बड़ा भूमि सौदा अगस्त 2022 में हुआ था। उस सौदे में अलीपुर में 5.6 एकड़ का प्लॉट 400 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था। उस नीलामी में मुंबई स्थित रियल एस्टेट दिग्गज द फीनिक्स मिल्स लिमिटेड सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी थी।प्रति एकड़ कीमत के हिसाब से, फीनिक्स कि लगभग 71 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की पेशकश शहर में अब तक देखी गई सबसे ऊंची बोली में से एक है।

SCROLL FOR NEXT