कोलकाता सिटी

सर्दियों में पर्यटकों के लिए ’कोलकाता दर्शन’ पैकेज

पर्यटक हमेशा ही इस शहर को और करीब से देखने की मंशा के साथ यहां आते हैं जिसे ध्यान में रखकर इस वर्ष सर्दियों की शुरुआत में परिवहन विभाग ‘कोलकाता दर्शन’ पैकेज की शुरुआत करने जा रहा है।

कोलकाता : कोलकाता शहर जिसे सिटी ऑफ जॉय भी कहते हैं, यहां हर मोड़ पर यहां के इतिहास, संस्कृति और पुराने तथा आधुनिक जीवन शैली का मेल देखने को मिलता है। पर्यटक हमेशा ही इस शहर को और करीब से देखने की मंशा के साथ यहां आते हैं जिसे ध्यान में रखकर इस वर्ष सर्दियों की शुरुआत में परिवहन विभाग ‘कोलकाता दर्शन’ पैकेज की शुरुआत करने जा रहा है।

इसके तहत पर्यटकों को दो अलग टूर करवाये जायेंगे। विभाग की ओर से बताया गया कि दिसंबर की शुरुआत से AC वोल्वो बसों के माध्यम से शहर और उसके आसपास के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह टूर मुख्य रूप से शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों के दिन संचालित होगा और बस में पर्यटकों के साथ एक प्रशिक्षित गाइड भी मौजूद रहेगा।

तैयार किये गये हैं अलग-अलग पैकेज

1. ईकोपार्क केंद्रित पैकेज: इस पैकेज में ईकोपार्क, मादर्स वैक्स म्यूजियम, न्यूटाउन हिरणालय, मिष्टी हब, ईको अर्बन विलेज, विश्व बांग्ला गेट और नजरुल तीर्थ जैसे आधुनिक आकर्षण शामिल होंगे।

2. कालीघाट केंद्रित पैकेज: यह पैकेज शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर केंद्रित होगा, जिसमें विक्टोरिया मेमोरियल, नेशनल लाइब्रेरी, जेल म्यूजियम, इंडियन म्यूजियम, ईडन गार्डन्स, हावड़ा फूलबाजार, हावड़ा ब्रिज, ट्राम स्मारक, प्रिंसेप घाट और नंदन परिसर जैसे प्रमुख स्थल दिखाए जाएंगे।

यहां उपलब्ध होंगे टिकट, मिलेंगी ये सुविधाएं 

पर्यटकों को दो तरह के टिकट उपलब्ध करवाये जायेंगे, एक जिसमें दर्शनीय स्थलों के प्रवेश शुल्क सहित बस का किराया लगेगा। उन लोगों के लिए जो सभी जगहों पर प्रवेश नहीं लेना चाहते वे एक टिकट में केवल बस का किराया और अन्य सुविधाओं के लिए अलग टिकट ले पायेंगे।

बस में नाश्ते और रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी होगी। हालांकि टिकट की अंतिम कीमत अभी तय नहीं की गयी है। टिकट खरीदने की सुविधा एस्प्लेनेड स्थित परिवहन निगम के मुख्य टिकट काउंटर, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और जल्द ही ‘यात्रीसाथी’ ऐप पर भी उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT