कोलकाता सिटी

ITC का शेयर अगर आपके पोर्टफोलियो में है तो जान लें ये बड़ी बात

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर पहले की ही भांति सूचीबद्ध रहेंगे।

कोलकाता: विविध कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (CSE) से अपने शेयर को स्वैच्छिक से हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। ITC ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज ने 20 नवंबर 2025 से आईटीसी के साधारण शेयर को अपनी ‘आधिकारिक एक्सचेंज सूची’ से स्वैच्छिक रूप से हटाने की मंजूरी दे दी है।

आईटीसी ने कहा, ‘यह ध्यान देने योग्य बात है कि कंपनी के साधारण शेयर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड पर अब भी सूचीबद्ध हैं।’ आईटीसी के निदेशक मंडल ने 30 अक्टूबर को हुई बैठक में SEBI (Share Delisting) विनियम, 2021 के विनियम 5 व 6 के तहत सीएसई से कंपनी के साधारण शेयर को स्वैच्छिक रूप से हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

इसके बाद उसने CSE को एक पत्र लिखकर अपने शेयर को हटाने के फैसले की जानकारी दी। इसके जवाब में सीएसई ने 19 नवंबर 2025 को एक पत्र के माध्यम से ITC को अपने शेयर को स्वैच्छिक रूप से हटाने को मंजूरी दे दी।

गौरतलब है कि आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) भारत की एक प्रमुख निजी क्षेत्र की कंपनी है, जो विविध समूह में कार्यरत है। ITC का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है। यह भारत के सबसे मूल्यवान व्यावसायिक निगमों में से एक मानी जाती है।

ITC एफएमसीजी,पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, होटल, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। इसके लोकप्रिय ब्रांड में आशीर्वाद, सनफीस्ट, बिंगो, फिएमा (Fiama) विवेल (Vivel), क्लासमेट (Classmate), मंगलदीप (Mangaldeep), बी नेचुरल से प्रोडक्ट शामिल हैं।

इतिहास

कंपनी की स्थापना 24 अगस्त, 1910 को इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Imperial Tobacco Company of India Limited) के नाम से हुई थी। समय के साथ, कंपनी का स्वामित्व भारतीय होता गया और इसका नाम 1970 में इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड और फिर 1974 में I.T.C. लिमिटेड कर दिया गया। 2001 में, कंपनी के विविध व्यवसायों को दर्शाने के लिए, नाम से पूर्ण विराम हटा दिए गए और यह आधिकारिक तौर पर आईटीसी लिमिटेड बन गया, जहाँ 'आईटीसी' अब कोई संक्षिप्त नाम (acronym) नहीं है।

SCROLL FOR NEXT