कोलकाता सिटी

चुनाव आयोग कोलकाता में फॉर्म वितरण को लेकर असंतुष्ट

आयोग ने 10 दिनों के भीतर वितरण पूरा करने का आदेश दिया।

कोलकाता : चुनाव आयोग ने कोलकाता के गणना प्रपत्रों पर प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई है। आयोग ने 10 दिनों के भीतर वितरण पूरा करने का आदेश दिया और इस मुद्दे पर दक्षिण कोलकाता के अधिकारियों से सवाल किया। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान ने गति पकड़ ली है। मंगलवार शाम तक राज्य में 99.66 फीसदी एनुमरेशन फॉर्म वितरित किये जा चुके हैं। चुनाव आयोग के अनुसार कुल 7,66,63,675 फॉर्म घर-घर पहुंचाये गये, जो बताता है कि फील्ड स्तर पर वितरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। एनुमरेशन फॉर्मों के डिजिटलीकरण में भी उल्लेखनीय प्रगति देखी गयी है। अब तक 1 करोड़ 97 हजार 711 फॉर्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किये जा चुके हैं, जो कुल का 13.18 फीसदी है।

यह आंकड़ा सोमवार की तुलना में काफी अधिक है, जब केवल 9.55 फीसदी (73,19,927 फॉर्म) ही डिजिटलीकृत हो पाये थे। आयोग की लगातार मॉनिटरिंग और समीक्षा के कारण डिजिटलीकरण कार्य में तेजी आयी है। कोलकाता में एसआईआर की प्रगति की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में चुनाव आयोग की ओर से ज्ञानेश भारती, वरिष्ठ डीईसी, एसबी जोशी, प्रधान सचिव, मलय मलिक, प्रधान सचिव, अभिनव अग्रवाल, उप सचिव ने हिस्सा लिया। इनके अलावा पश्चिम बंगाल के सीईओ मनोज कुमार अग्रवाल और संयुक्त एवं उप सीईओ ने भी हिस्सा लिया।

दक्षिण 24 परगना में समीक्षा, कार्रवाई तेज 

चुनाव आयोग की टीम ने दक्षिण 24 परगना में भी अधिकारियों के साथ बैठक कर एसआईआर की प्रगति का आकलन किया। डीईओ, ईआरओ और बीडीओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। आयोग ने सभी जिलों से कहा कि डिजिटलीकरण को प्राथमिकता देकर कार्य समय सीमा में पूरा किया जाए।

19 से 21 नवंबर तक जिलेवार निरीक्षण

कोलकाता के निरीक्षण के बाद टीम 19 नवंबर को नदिया जिले के लिए रवाना हुई। कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल, कृष्णानगर में डीईओ, एडीएम (चुनाव), डीईओ, सभी ईआरओ व एसएम के साथ बैठक होगी। इसी दिन टीम मुर्शिदाबाद पहुंचेगी, जहां कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल, बहरामपुर में अधिकारियों से एसआईआर प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 20 नवंबर को मालदह के कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में जिले की एसआईआर रिपोर्ट पर चर्चा होगी। निरीक्षण के बाद टीम वंदे भारत एक्सप्रेस से मालदह जाएगी।

21 नवंबर को एफएलसी कार्यशाला

लगातार निरीक्षणों और समीक्षा बैठकों के बाद 21 नवंबर को न्यूटाउन के ताल कुटीर कन्वेंशन सेंटर में एफएलसी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें आगामी चुनावों की तैयारियों, मशीनों की जांच और तकनीकी प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। चुनाव आयोग की इस गहन समीक्षा और क्षेत्रीय निरीक्षण अभियान का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है।

कोलकाता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

इसी क्रम में वरिष्ठ डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर (डीईसी) के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम और पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मंगलवार को कोलकाता स्थित बीसीसी एंड आई में समीक्षा बैठक की। इसमें कोलकाता उत्तर और दक्षिण जिलों के डीईओ, ईआरओ और बीडीओ उपस्थित थे। बैठक में फॉर्म वितरण, सत्यापन, स्कैनिंग और डेटा अपलोड की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। आयोग ने निर्देश दिये कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे तथा अपलोड प्रक्रिया में किसी भी तरह का विलंब न हो।

SCROLL FOR NEXT